इंटरमीडिएट की परीक्षा के तीसरे दिन 263 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एक फरवरी से जिले के 25 केंद्रों पर इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा ली जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 7:10 PM

मुंगेर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एक फरवरी से जिले के 25 केंद्रों पर इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा ली जा रही है. जिसके तीसरे दिन की परीक्षा बुधवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 14,149 परीक्षार्थियों में 13,886 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 263 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरे दिन की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा को लेकर तीसरे दिन भी सुबह 8 बजे से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. जहां सुबह 8.30 बजे से गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया. तीसरे दिन प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के भौतिकी विषय की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 11,514 परीक्षार्थियों में 11,304 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 210 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के भूगोल तथा कॉमर्स संकाय के बिजनेस स्टडिज विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 2,635 परीक्षार्थियों में 2,582 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 53 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी लगातार कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर निगरानी करते रहे. वहीं अब चौथे दिन की परीक्षा गुरुवार को दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के हिंदी तथा वोकेशनल कोर्स के हिंदी विषय की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version