बच्चों को लगेगा पेंटावैलेंट टीका पांच बीमारियों से होगा बचाव

मुंगेर: छ: सप्ताह से एक वर्ष तक के बच्चों को राज्य सरकार अब मुफ्त में पेंटावैलेंट टीका उपलब्ध कराने जा रही है. आगामी 7 जनवरी को इस वैक्सीन को लांच किया जायेगा. ये बातें सोमवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने समाहरणालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि कई राज्यों में पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:30 AM

मुंगेर: छ: सप्ताह से एक वर्ष तक के बच्चों को राज्य सरकार अब मुफ्त में पेंटावैलेंट टीका उपलब्ध कराने जा रही है. आगामी 7 जनवरी को इस वैक्सीन को लांच किया जायेगा. ये बातें सोमवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने समाहरणालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही.

उन्होंने बताया कि कई राज्यों में पूर्व से ही बच्चों को यह टीका लगाया जा रहा है. अब बिहार में भी इसी टीका को अपनाया गया है. उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन बच्चों को गला घोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाईटिस-बी व हिब जैसी खतरनाक बीमारियों से बचायेगी.

इसे तीन बार लगाया जाना है. इसे डेढ़ महीने, ढ़ाई महीने एवं साढ़े तीन महीने पर लगाया जायेगा. इस टीके के प्रयोग से शिशु मृत्यु दर में काफी कमी आयेगी. साथ ही वैक्टिरिया से होने वाले रोग जैसे निमोनिया व मैननजाइटिस जैसे घातक रोगों के 90 प्रतिशत मामलों में कारगर साबित होगी. सिविल सजर्न डॉ जवाहर प्रसाद सिंह ने बताया कि पेंटावैलेंट टीका के अतिरिक्त संस्थागत प्रसवों में जन्म के 24 घंटों के भीतर दी जानेवाली हेपेटाइटिस-बी की खुराक पहले की तरह जारी रहेगी. साथ ही 16-24 माह एवं 5-6 वर्ष का होने पर लगने वाली डीपीटी बूस्टर टीके पहले की तरह जारी रहेंगे.

उन्होंने बताया कि यह टीका प्रतिदिन सदर अस्पताल व अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी. साथ ही स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी महीने में एक दिन वैक्सीन उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि हिब का टीका बाजार से 700 से 800 रुपये में खरीदना पड़ता है. जबकि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में यह टीका नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी. मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक मो. नसीम, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामेश्वर महतो एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अताउर रहमान मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version