बैंक व किसान के बीच सेतु का काम करेगा कृषि विवि
तारापुर: युवा एवं किसानों के लिए उद्यमिता विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार को प्रखंड स्थित आंबेडकर भवन में आयोजित की गयी. जिसका उद्घाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी, विधायक नीता चौधरी एवं भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम आरके गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन […]
तारापुर: युवा एवं किसानों के लिए उद्यमिता विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार को प्रखंड स्थित आंबेडकर भवन में आयोजित की गयी. जिसका उद्घाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी, विधायक नीता चौधरी एवं भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम आरके गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ गोपाल राम शर्मा ने किया.
कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ने कहा कि युवा एवं किसान व्यापार व कृषि कैसे करे इसे लेकर विश्वविद्यालय ने कृषि एवं बैंक के बीच कड़ी का काम किया है. किस प्रकार किसान बैंक से मदद ले सकते हैं. इसी उद्देश्य से स्टेट बैंक, नाबार्ड सहित अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा एक साथ यह जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है.
उन्होंने कहा कि आप स्वयं सहायता समूह बनाकर बैंक से ऋण प्राप्त करें और खेती व व्यापार को उन्नत बनायें. इसके लिए गौ, मुरगी पालन, वर्मी कंपोस्ट का बड़ा प्रोजेक्ट बनाया जाय. उन्होंने कहा कि यदि किसान एक साथ काम करते हैं तो सबकी सामूहिक जिम्मेवारी बढ़ जाती है और उसका विकास होता है. विधायक नीता चौधरी ने कहा कि किसान हर हाल में बैंक से जुड़े और ऋण के माध्यम से अपना आर्थिक विकास कर पुन: बैंक को पैसा वापस कर तभी विकास का चक्का बढ़ता रहेगा. भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम आरके गुप्ता ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में आज एक लंबी यात्र की शुरुआत हो रही है. उन्होंने किसानों को कहा कि आप बैंक से जुड़ कर काम करें तभी आप भी लाभान्वित हो पायेंगे.
मुंगेर के क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी विनय कुमार, भागलपुर के रंजन कुमार एवं मुंगेर के अग्रणी बैंक प्रबंधक केके सहगल ने भी अपने-अपने विचार रखे. रंजन कुमार ने प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों को स्वयं सहायता समूह के निर्माण एवं विस्तार की जानकारी दी. मौके पर उपप्रमुख विनोद सिंह, टेटियाबंबर के प्रमुख निरंजन निषाद, संग्रामपुर के ठाकुर अनुरंजन सिंह, कमल नयन ने भी अपनी बातों को रखा.