जमालपुर कॉलेज में हिंदी, अंग्रेजी एवं राजनीति शास्त्र में नहीं है प्राध्यापक
प्राध्यापकों के कमी से पढाई ठप, छात्र परेशानफोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : जमालपुर कॉलेज जमालपुर प्रतिनिधि , जमालपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय जमालपुर कॉलेज जमालपुर लंबे समय से शिक्षकों की कमी का शिकार बना हुआ है. इसके कारण कॉलेज में पठन-पाठन प्रभावित होकर रह गया है. स्थापना काल से ही जूझ रहा कॉलेज […]
प्राध्यापकों के कमी से पढाई ठप, छात्र परेशानफोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : जमालपुर कॉलेज जमालपुर प्रतिनिधि , जमालपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय जमालपुर कॉलेज जमालपुर लंबे समय से शिक्षकों की कमी का शिकार बना हुआ है. इसके कारण कॉलेज में पठन-पाठन प्रभावित होकर रह गया है. स्थापना काल से ही जूझ रहा कॉलेज जमालपुर इवनिंग कॉलेज के नाम से 1968-69 में स्थापित जमालपुर कॉलेज जमालपुर का अंगीभूतिकरण 24 जनवरी 1987 को हुआ. कई प्राइवेट स्थानों में संचालन के बाद गत 20 फरवरी 1990 को यह अपने नये भवन में शिफ्ट हुआ. अब यहां इंटर व बैचलर के कला व वाणिज्य के लगभग 1800 सौ विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं. होती है ऑनर्स की पढ़ाईजमालपुर कॉलेज में हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों में प्रतिष्ठा की पढ़ाई होती है. किंतु यहां हिंदी, अंग्रेजी एवं राजनीति शास्त्र विषयों में एक भी प्राध्यापक नहीं है. प्राध्यापकों की विषयवार स्थिति विषय स्वीकृत पद पदस्थापित हिंदी 03 00अंगरेजी 03 00संस्कृत 02 01इतिहास 02 01राज. विज्ञान 02 00अर्थशास्त्र 03 01 दर्शन शास्त्र 02 01गृह विज्ञान 00 02वाणिज्य 05 06आइआरपीएम 02 01समाज शास्त्र 00 01