सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : कार्यशाला में उपस्थित भाजपाई प्रतिनिधि , जमालपुरश्रीमारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर में मंगलवार को भाजपा नगर इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष निशुतोश कुमार ने किया. मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष सह नगर प्रभारी प्रेम कुमार तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : कार्यशाला में उपस्थित भाजपाई प्रतिनिधि , जमालपुरश्रीमारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर में मंगलवार को भाजपा नगर इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष निशुतोश कुमार ने किया. मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष सह नगर प्रभारी प्रेम कुमार तथा विशिष्ट अतिथि बीएलए निरुपेंद्र सिंह थे. जिला सांसद प्रतिनिधि हिमांशु कुमार भाजपा कार्यकर्ता के रूप में पहली बार सार्वजनिक रूप से बैठक में उपस्थित थे.मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा में सदस्यता अभियान एक पर्व की तरह मनाया जाता है. जिले में 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे हर हाल में पूरा करना है. जमालपुर के 36 वार्डों में सघन अभियान चला कर पांच हजार नये सदस्य बनाये जायेंगे. अभियान को भाजपाइयों ने चुनौती के रूप में लिया है. जिसे छोटे-बड़े, नये-पुराने कार्यकर्ताओं का साथ लेकर पूरा किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पूरे बिहार में सबसे अधिक सदस्य मुंगेर जिला से हो. इसलिए प्राण पन से इस कार्य में लग जाना है. मौके पर सुनील कुमार सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष किस्टो सिंह, उत्तम कुमार सिन्हा, जगदीश शर्मा, दिलीप तांती, दयानंद तांती, मिलन, आशुतोष, रवि मोदी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version