अशोक कुमार बने विधिज्ञ संघ के संयोजक

फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : विधिज्ञ संघ मुंगेर प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार स्टेट बार काउंसिल ने मुंगेर विधिज्ञ संघ के निर्वाचन प्रक्रिया में हो रहे विलंब को देखते हुए अधिवक्ता अशोक कुमार सिन्हा को विधिज्ञ संघ का संयोजक एवं अधिवक्ता शैलेश कुमार मिश्रा को महासचिव बनाया है. स्टेट बार काउंसिल के कार्यकारी सचिव अशोक कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : विधिज्ञ संघ मुंगेर प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार स्टेट बार काउंसिल ने मुंगेर विधिज्ञ संघ के निर्वाचन प्रक्रिया में हो रहे विलंब को देखते हुए अधिवक्ता अशोक कुमार सिन्हा को विधिज्ञ संघ का संयोजक एवं अधिवक्ता शैलेश कुमार मिश्रा को महासचिव बनाया है. स्टेट बार काउंसिल के कार्यकारी सचिव अशोक कुमार द्वारा जारी पत्र में 7 सदस्यीय एडोक कमेटी बनाया गया है. जिसमें संयोजक व महासचिव के अतिरिक्त अधिवक्ता निरंजन मंडल को कोषाध्यक्ष तथा जीतेंद्र कुमार पटेल, शशि शेखर सिंह, रामचरित्र प्रसाद एवं कमल किशोर प्रसाद को सदस्य बनाया है. विदित हो कि मुंगेर विधिज्ञ संघ का चुनावी प्रक्रिया विभिन्न मामलों को लेकर बाधित होता रहा. निवर्तमान सचिव राजनीति प्रसाद सिंह द्वारा बिना आय-व्यय के ब्योरा दिये जाने के बाद चुनावी प्रक्रिया को तत्कालीन अध्यक्ष अमर सिन्हा ने प्रारंभ किया था. किंतु निर्वाची पदाधिकारी के चयन को लेकर विवाद बढ़ गया और मामला बिहार स्टेट बार काउंसिल तक पहुंच गया. जिसमें हस्तक्षेप करते हुए पहले काउंसिल ने आम सभा बुलाने के निर्देश दिये थे. मंगलवार को काउंसिल द्वारा जारी पत्र में विधिज्ञ संघ के वर्तमान कमेटी को शिथिल करते हुए सात सदस्यीय कमेटी बना दिया गया.

Next Article

Exit mobile version