इंटर का फार्म भरने में अधिक राशि लेने का छात्र कर रहे थे विरोध
संग्रामपुर : नारायण यादव इंटर महाविद्यालय मंझगांय के छात्रों ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को करीब चार घंटे जक जाम कर दिया. सड़क पर टायर जला कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया.
जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. छात्रों का कहना था कि मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर नवीन कुमार के आश्वासन के बाद जाम तोड़ा गया था. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 11 बजे कॉलेज आकर प्राचार्य से बात करने का समय निर्धारित था. लेकिन 12 बजे तक जब अनुमंडल पदाधिकारी नहीं आये तो छात्र उग्र होकर सड़क पर उतर आये और सड़क यातायात को ठप कर दिया.
आगजनी की सूचना के करीब एक घंटे बाद अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्रामपुर जाम स्थल पर पहुंचे तथा छात्रों एवं कॉलेज के प्राचार्य एवं प्रबंध समिति से वार्ता की. ज्ञातव्य हो कि छात्रों द्वारा इंटर का फार्म भरने के नाम पर अधिक राशि लिये जाने के विरोध में मंगलवार को सड़क जाम किया गया था.