सभी रेल थानाध्यक्ष ट्रेनों में कर रहे स्कॉर्ट

मुंगेर/झाझा : रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को लेकर जमालपुर रेल जिला में पड़ने वाले सभी थानाध्यक्ष ट्रेनों में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करने के लिए रात में ट्रेनों में स्कॉर्ट पार्टी के साथ चल रहे हैं. किऊल से भागलपुर, जसीडीह, मोकामा, शेखपुरा आदि सभी दिशाओं में चलने वाले सभी महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों में स्कॅार्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:39 AM

मुंगेर/झाझा : रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को लेकर जमालपुर रेल जिला में पड़ने वाले सभी थानाध्यक्ष ट्रेनों में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करने के लिए रात में ट्रेनों में स्कॉर्ट पार्टी के साथ चल रहे हैं.

किऊल से भागलपुर, जसीडीह, मोकामा, शेखपुरा आदि सभी दिशाओं में चलने वाले सभी महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों में स्कॅार्ट की व्यवस्था है. उक्त बातें जमालपुर रेल एसआरपी उमाशंकर प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए अधिकारी लगातार छापेमारी कर रहे है. हम स्थानीय थाना, आरपीएफ, एसटीएफ के अलावे अन्य लोगों का भी सहयोग ले रहे हैं.

अपराधियों की टोह लेने के लिए कई छापेमारी दल का गठन किया गया है. जो अपराधियों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रहे है. जल्द ही सभी लूट कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा और सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. लोकल थाना से मिलकर पुलिस द्वारा छापेमारी किया जा रहा है. कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. विदित हो कि हाल के दिनों में किऊल-जसीडीह रेल खंड पर लूट की कई घटनाओं ने रेल पुलिस की नींद उडाकर रख दी है और रेल यात्रियों का भरोसा रेल पुलिस पर से उठता चला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version