बेटे ने मां को घर से निकाला, नहीं देता है खर्चा

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : पीडि़त वृद्ध महिला प्रतिनिधि , मुंगेरकासिम बाजार थाना क्षेत्र के चंदनबाग निवासी स्व. बालेश्वर पोद्दार की पत्नी रामसखी देवी आज अपने ही पुत्र से प्रताडि़त हो रही है. जबकि पति के मरनोपरांत उन्होंने बड़ा बेटा प्रभा शंकर पोद्दार को नौकरी दे दी. फिर भी वह अपनी मां को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : पीडि़त वृद्ध महिला प्रतिनिधि , मुंगेरकासिम बाजार थाना क्षेत्र के चंदनबाग निवासी स्व. बालेश्वर पोद्दार की पत्नी रामसखी देवी आज अपने ही पुत्र से प्रताडि़त हो रही है. जबकि पति के मरनोपरांत उन्होंने बड़ा बेटा प्रभा शंकर पोद्दार को नौकरी दे दी. फिर भी वह अपनी मां को अपने पास नहीं रख रहा और न ही खाना-खर्चा देने को तैयार है. इतना ही नहीं प्रभा शंकर ने मां को उनके निजी घर से भी निकाल दिया है. त्रेता युग में राम ने अपनी सौतेली मां कैकेयी की इच्छा पूरी करने के लिए 14 वर्षों तक जंगलों में अपना जीवन बिताया. वहीं आज के पुत्र सौतेली तो दूर की बात अपनी ही मां को घर से बेघर कर रहे हैं. बोलने पर मारपीट करता है पुत्र83 वर्षीय रामसखी देवी ने बताया कि वर्ष 1985 में उनके पति का देहांत हो गया था. जिसके बाद अनुकंपा के आधार पर उन्होंने अपने बड़े पुत्र प्रभा शंकर को नौकरी दे दी. नौकरी मिल जाने व अपना घर बसा लेने के बाद प्रभा शंकर मुझे अपने से दूर करने लगा और घर से बाहर कर दिया. जिसके बाद वह अपने छोटे पुत्र के पास रहने लगी. उन्होंने बताया कि बड़े पुत्र से जब भी वह खर्चा मांगती है तो वह उसके साथ मारपीट करता है. पूर्व में उन्होंने महिला हेल्प लाइन व जिला पदाधिकारी से लिखित शिकायत भी की थी. किंतु आजतक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version