चावल बरामदगी मामले में मीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि , मुंगेरसफियाबाद-हसनगंज मोड़ स्थित गणेश राइस मिल में कालाबाजारी के लिए रखे सरकारी चावल बरामदगी में नयारामनगर थाना में प्राथमिक दर्ज की गयी है. जिसमें राइस मिल के प्रोप्राइटर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर भिखारी निवासी उदय पोद्दार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.सदर प्रखंड के मार्केटिंग ऑफिसर मो खुर्शिद के बयान पर कांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि , मुंगेरसफियाबाद-हसनगंज मोड़ स्थित गणेश राइस मिल में कालाबाजारी के लिए रखे सरकारी चावल बरामदगी में नयारामनगर थाना में प्राथमिक दर्ज की गयी है. जिसमें राइस मिल के प्रोप्राइटर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर भिखारी निवासी उदय पोद्दार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.सदर प्रखंड के मार्केटिंग ऑफिसर मो खुर्शिद के बयान पर कांड संख्या 6/15 दर्ज किया गया है. जिसमें कहा गया कि सफियाबाद हसनगंज मोड़ स्थित गणेश राइस मिल पर छापेमारी की गयी. जहां से 219.5 क्विंटल चावल बरामद किया गया. जबकि राइस मिल चालू हालत में नहीं है. इतनी संख्या में यहां चावल कैसे रखा गया. प्रथम दृष्टया यह माना जाता है कि यहां बरामद चावल सरकारी है. जिसे कालाबाजारी के लिए रखा गया है. उन्होंने प्राथमिकी में राइस मिल संचालक उदय पोद्दार को अभियुक्त बनाया है. मो खुर्शिद ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि यह चावल यहां कैसे पहुंची और कहा भेजने की तैयारी थी. विदित हो कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बड़ी संख्या में गणेश राइस मिल में कालाबाजारी के लिए सरकारी चावल रखा गया है. उनके निर्देश पर सफियाबाद थाना पुलिस एवं सदर एमओ ने मिल पर छापेमारी की. जहां से सरकारी चावल बरामद किया गया. जबकि राइस मिल पर कोई नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version