11.प्रखंड की खबरें :-
अक्षर आंचल योजना परीक्षा कल हवेली खड़गपुर . आगामी 11 जनवरी को महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल की नवसाक्षर महिलाओं की परीक्षा को लेकर बीइओ कार्यालय में एक बैठक की गयी. अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय चंद्र भगत ने की. बैठक में प्रखंड साधन सेवी, लोक शिक्षा समिति, संकुल समन्वयक के साथ आगामी […]
अक्षर आंचल योजना परीक्षा कल हवेली खड़गपुर . आगामी 11 जनवरी को महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल की नवसाक्षर महिलाओं की परीक्षा को लेकर बीइओ कार्यालय में एक बैठक की गयी. अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय चंद्र भगत ने की. बैठक में प्रखंड साधन सेवी, लोक शिक्षा समिति, संकुल समन्वयक के साथ आगामी परीक्षा की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. परीक्षा के लिए प्रखंड में कुल 18 केंद्र बनाये गये हैं जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मौके पर बीआरपी मो. इसराफिल अली, साक्षरता सचिव मनुजेंद्र मंटू, केआरपी फुलवर देवी, संकुल समन्वयक अमित मानकर, उपेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. ट्रांसफारमर बदलने की मांग धरहरा . नक्सल प्रभावित बंगलवा पंचायत में विद्युत ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण सैकड़ों परिवार अंधकार में जी रहे हैं. उपभोक्ता कैलाश मांझी, आसो मांझी, रामकली मांझी, वनकुल मांझी, सुरेश राम ने बताया कि चौक स्थित 25 केबी का ट्रांसफारमर डेढ़ माह पूर्व ही जल गया. जिसे आजतक नहीं बदला गया. जिसके कारण लोग अंधकार में जी रहे हैं. यहां तक कि मोबाइल चार्ज करने के लिए भी बाजार में पैसा देकर रिचार्ज कराना पड़ता है. ग्रामीणों ने विधायक शैलेश कुमार से मांग किया कि जल्द ही ट्रांसफारमर बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल किया जाय.