डोर मेटल डिटेक्टर बढ़ा रहा मालखाना की शोभा

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि , जमालपुरएक ओर रेल यात्री सुरक्षा के अभाव में लगातार लूट रहे हैं, वहीं सुरक्षा के लिए न तो कोई कारगर उपाय किये जा रहे है और न ही जमालपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर कोई आधुनिक उपकरण लगाये जा रहे है. और तो और जमालपुर जंकशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि , जमालपुरएक ओर रेल यात्री सुरक्षा के अभाव में लगातार लूट रहे हैं, वहीं सुरक्षा के लिए न तो कोई कारगर उपाय किये जा रहे है और न ही जमालपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर कोई आधुनिक उपकरण लगाये जा रहे है. और तो और जमालपुर जंकशन में वर्षों पहले लगाये गये डोर मेटल डिटेक्टर अब यहां रेल पुलिस के मालखाने की शोभा की वस्तु बनी हुई है. भागलपुर-किऊल रेलख्ंाड का अति महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन होने के नाते आये दिन यहां रेलवे के वरीय अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है. किंतु वे भी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महज खाना पूर्ति कर लौट जाते हैं. अधिकारियों के आगमन को लेकर यहां तमाम ताम-झाम की जाती हैं. किंतु आम रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई जुगत नहीं की जाती. वर्षों पहले यहां डोर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था. ताकि संदिग्ध वस्तुओं को लेकर आवाजाही करने वालों की पहचान हो सके और ऐसे तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके. किंतु प्लेटफॉर्म के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थापित यह मेटल डिटेक्टर विगत कई महीने से यह हटा दिया गया है जो रेल यात्रियों के प्रति विभागीय उदासीनता का जीता-जागता प्रमाण है.

Next Article

Exit mobile version