एक पिस्टल के साथ तीन गिरफ्तार, एक फरार

मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी बाजार में पुलिस ने एक पिस्टल व चार कारतूस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया. जबकि एक भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी किसी अपराध की योजना से जा रहा था जिसे पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि नौवागढ़ी बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 10:03 PM

मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी बाजार में पुलिस ने एक पिस्टल व चार कारतूस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया. जबकि एक भागने में सफल रहा.

गिरफ्तार अपराधी किसी अपराध की योजना से जा रहा था जिसे पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि नौवागढ़ी बाजार में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीह निवासी संतोष सिंह सहित तीन युवकों को पुलिस ने एक पिस्टल व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. जबकि एक भागने में सफल रहा. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. 50 पाउच शराब बरामद मुंगेर . मुफस्सिल थाना पुलिस ने चंडी स्थान के समीप 200 एमएल के 50 पाउच शराब के साथ पोषण मंडल को गिरफ्तार किया. वह चंडी स्थान गांव का ही रहने वाला बताया है.

11 से 3 बजे तक चलेंगे विद्यालय मुंगेर . बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यालयों के समयावधि में परिवर्तन किया है. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वर्ग 1-8 तक की कक्षाएं 11 बजे दिन से 3 बजे तक चलेगी. जबकि वर्ग 9 एवं 10 की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलेगा.

Next Article

Exit mobile version