22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल जिला जमालपुर में 12 महीने में 271 गिरफ्तार, 373 मोबाइल किये गये बरामद

रेल जिला जमालपुर अंतर्गत आने वाले चार रेल थाने एवं अन्य चार अपराध नियंत्रण केंद्र द्वारा जनवरी से नवंबर माह के बीच 271 लोगों की गिरफ्तारी की गई.

6964 लीटर शराब, 278 किग्रा गांजा के साथ 496 ग्राम मॉर्फिन भी हुआ बरामद

जमालपुर. रेल जिला जमालपुर अंतर्गत आने वाले चार रेल थाने एवं अन्य चार अपराध नियंत्रण केंद्र द्वारा जनवरी से नवंबर माह के बीच 271 लोगों की गिरफ्तारी की गई. जिसमें मध्य निषेध कांड में 79 और अन्य मामले में 192 आरोपी पकड़े गए. इस दौरान 373 मोबाइल बरामद किये गये. जबकि दो देसी कट्टा एवं दो सुतली बम भी बरामद किया गया. साथ ही लगभग 2401 लीटर देशी एवं 4564 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई.

रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने बताया कि जनवरी महीने में 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. 25 मोबाइल, 9270 रुपये और एक लैपटॉप बरामद किए गए. जबकि 257 लीटर देसी तथा 223 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. फरवरी में 21 लोगों की गिरफ्तारी हुई. 25 मोबाइल के साथ 138 लीटर देसी तथा 136 लीटर विदेशी शराब बरामद किए गए. मार्च महीने में 24 लोगों की गिरफ्तारी की गई. 25 मोबाइल के साथ लगभग 31.5 किलोग्राम गांजा, 285 लीटर देशी एवं 658 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. अप्रैल में 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 126 मोबाइल बरामद किए गए. 520 रुपये के साथ 21 किलोग्राम गांजा तथा 265 लीटर देशी एवं 377 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. मई में 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 19 मोबाइल, 272 रूपए नकद, एक देसी कट्टा, लगभग 37 किलोग्राम गांजा, 74 लीटर देसी तथा 351 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. जून में 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. चोरी के 20 मोबाइल बरामद किए गए. एक देसी कट्टा और दो सुतली बम के साथ 315 बोर के कारतूस एवं 57 किलोग्राम गांजा, 496 ग्राम मॉर्फिन, 342 लीटर देसी तथा 1045 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. जुलाई में 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 17 मोबाइल बरामद किये. वहीं 16 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 30 लीटर देसी तथा 652 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. अगस्त महीने में 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 35 मोबाइल बरामद किए गए. साथ ही 3920 रुपए, 440 लीटर देसी तथा 187 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. सितंबर में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 10570 रुपये के साथ 42 मोबाइल, लगभग 115 किलोग्राम गांजा, 93 लीटर देशी एवं 406 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. अक्तूबर में 32 आरोपित को गिरफ्तार किया गया. 29 मोबाइल के साथ 9210 रुपये नकद, 16 किलोग्राम गांजा, 222 लीटर देसी और 271 लीटर विदेशी शराब के साथ दो मोटरसाइकिल बरादम किये गये. नवंबर में 25 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. 10 मोबाइल, सोने का एक मंगलसूत्र, कान का टॉप्स, जितिया और सोने की अंगूठी के साथ 70 रुपये बरामद किए गए. 13 नशीले टैबलेट के साथ 52 लीटर देशी एवं 219 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें