12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18.संग्रामपुर की खबरें :-

22 बोरा चावल की हुई चोरी संग्रामपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय कुसमार से अज्ञात चोरों ने एमडीएम के 22 बोरी चावल की चोरी कर ली. घटना को लेकर प्रधानाध्यापक राजीव कुमार रंजन के अवकाश पर रहने के कारण प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्यामा कुमारी द्वारा लिखित सूचना बीडीओ, थाना एवं बीइओ से लिखित शिकायत की. […]

22 बोरा चावल की हुई चोरी संग्रामपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय कुसमार से अज्ञात चोरों ने एमडीएम के 22 बोरी चावल की चोरी कर ली. घटना को लेकर प्रधानाध्यापक राजीव कुमार रंजन के अवकाश पर रहने के कारण प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्यामा कुमारी द्वारा लिखित सूचना बीडीओ, थाना एवं बीइओ से लिखित शिकायत की. प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बताया गुरुवार की रात भंडार कक्ष का ताला तोड़कर चोर ने चावल चूरा लिया. विद्यालय में कोई नहीं रहता है. बेलहरनी नदी किनारे अवस्थित इस विद्यालय तक कोई आवाजाही नहीं होती है. जिसका लाभ चोरों द्वारा उठाया गया. हाट की स्थिति बद से बदतर फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : गंदगी से पटा हाट संग्रामपुर . संग्रामपुर बाजार में लगने वाले हाट की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. साथ ही सड़कों के अतिक्रमण के कारण लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. बंद पड़े निकासी के नालों को भर दिये जाने से वर्षा का पानी हाट परिसर और सड़क पर जमा हो जाता है. हाट में जमा पानी से तो दुर्गंध आती है. ज्ञातव्य हो कि इस हाट के लिए राजस्व की वसूली पहले ठेकेदार किया करते थे. हाट के डाक के अधिक होते जाने से ठेकेदार मनमानी वसूली करते थे. अभी वर्ष 2014-15 के लिए किसी के द्वारा डाक की बोली नहीं लगाये जाने के परिणाम स्वरूप इसकी वसूली अंचल के राजस्व कर्मचारी करते है. हाट पर सब्जी, कपड़ा, किराना एवं मांस-मछली बेचने वालों के अनुसार सरकारी डाक में ठेकेदार द्वारा निर्धारित वसूली दर ही लिया जा रहा है. बावजूद इसके न तो साफ-सफाई होती है और न ही जल निकासी का समाधान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें