19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैद्यनाथ बालिका विद्यालय के शत-प्रतिशत बच्चों को मिला लाभ

छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति संदेह के घेरेफोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन: बैद्यनाथ हाई स्कूल प्रतिनिधि , मुंगेरएक ओर जहां 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने के कारण जिले के सैकड़ों छात्र-छात्राएं सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो गये हैं. वहीं दूसरी ओर जिले के ही एक विद्यालय में सभी छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत दर्ज […]

छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति संदेह के घेरेफोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन: बैद्यनाथ हाई स्कूल प्रतिनिधि , मुंगेरएक ओर जहां 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने के कारण जिले के सैकड़ों छात्र-छात्राएं सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो गये हैं. वहीं दूसरी ओर जिले के ही एक विद्यालय में सभी छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत दर्ज है. इस विद्यालय के सभी छात्राओं को योजना का लाभ मिल रहा है. वैसे शत-प्रतिशत छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति संदेह के घेरे में है. जिला मुख्यालय स्थित बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय में इस तरह का ही मामला सामने आया है. जहां सभी छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत है. जिसके कारण नियमित रूप से विद्यालय नहीं जाने वाली छात्राओं को भी सरकारी योजना का पूरा लाभ दिया जा रहा है. जबकि सरकार ने इस मंशा से विद्यालयों में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की है कि लाभकारी योजनाओं में शामिल होने के लिए नियमित रूप से विद्यालय आयें और शिक्षा ग्रहण करें. लेकिन कई विद्यालयों में राशि वितरण में होने वाले हो-हंगामे व विवाद से बचने के लिए शिक्षकों द्वारा शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कर दी गयी है. कक्षा में छात्राओं की उपस्थिति कक्षा नामांकित 75% उपस्थिति नवम 660 660दशम 580 544ग्यारहवीं 240 240बारहवीं 223 223कहती है प्राचार्या विद्यालय की प्राचार्या किरण कुमारी रंजन ने बताया कि यदि सभी बच्चे को साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलती है तो वे लोग अपने अभिभावक के साथ हंगामा करना शुरू कर देते हैं. इसलिए सभी बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत बनाना जरूरी हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें