11.बरियारपुर की खबरें :-

अभिभावकों के साथ बैठक बरियारपुर . मध्य विद्यालय हरिजन कल्याण टोला में शिक्षा समिति, अभिभावक एवं विद्यालय शिक्षकों की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पोशाक, छात्रवृत्ति राशि के मुद्दे पर गहन विचार विमर्श किया गया. बैठक में कहा कि कुछ लोग बच्चों को बरगला कर जिलाधिकारी के पास झूठी शिकायत कराने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 10:02 PM

अभिभावकों के साथ बैठक बरियारपुर . मध्य विद्यालय हरिजन कल्याण टोला में शिक्षा समिति, अभिभावक एवं विद्यालय शिक्षकों की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पोशाक, छात्रवृत्ति राशि के मुद्दे पर गहन विचार विमर्श किया गया. बैठक में कहा कि कुछ लोग बच्चों को बरगला कर जिलाधिकारी के पास झूठी शिकायत कराने के लिए ले गये. जबकि उनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत के मापदंड को पूरा नहीं कर पाई. समन्वयक डॉ संजय कुमार की उपस्थिति में जांच किया गया तो यह बातें सामने आयी. बैठक में शिक्षा समिति का अध्यक्ष उदय पासवान, समन्वयक डॉ संजय कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, अभिभावक तारणी पासवान, केवल पासवान सहित अन्य मौजूद थे. कंबल का वितरण मुंगेर . प्रखंड के 11 पंचायत में ठंड को देखते हुए प्रखंड स्तर पर नि:सहाय व गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. पंचायत सचिव शंभु शरण सिंह बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. बरियारपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया रतन मंडल, उप मुखिया चंद्र दिवाकर सहित अन्य मौजूद थे

Next Article

Exit mobile version