मारवाड़ी युवा मंच ने चलाया स्वच्छता अभियान
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : सफाई अभियान प्रतिनिधि , मुंगेर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रविवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई जागरूकता रैली निकाली गयी. स्थानीय पटेल चौक से प्रारंभ रैली शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए लोगों के बीच स्वच्छता व साफ-सफाई का संदेश दिया. पटेल […]
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : सफाई अभियान प्रतिनिधि , मुंगेर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रविवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई जागरूकता रैली निकाली गयी. स्थानीय पटेल चौक से प्रारंभ रैली शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए लोगों के बीच स्वच्छता व साफ-सफाई का संदेश दिया. पटेल चौक पर अधिकारियों व शहर के गणमान्य लोगों ने झाड़ू लगा कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुंगेर के एएसपी संजय कुमार सिंह, महापौर कुमकुम देवी, सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रभात कुमार, वार्ड पार्षद सुजीत पोद्दार, कोतवाली के पुलिस पदाधिकारी एके झा, संतोष वंशल, कौशल किशोर पाठक, कृष्ण कुमार अग्रवाल, उज्ज्वल अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल थे. मौके पर उपस्थित लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली. जिसमें संकल्प लिया गया कि कभी भी कोई कूड़ा-कचरा सड़क व गली में नहीं फेंकूंगा.