जहरीली शराब पीने से रिक्शा चालक की मौत

मृतक शेखपुरा का था मूल निवासीफोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि , मुंगेरकासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में शनिवार की देर रात एक रिक्शा चालक की मौत जहरीली शराब पीने से हो गयी. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. मौत पर परिजनों में कोहराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 10:02 PM

मृतक शेखपुरा का था मूल निवासीफोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि , मुंगेरकासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में शनिवार की देर रात एक रिक्शा चालक की मौत जहरीली शराब पीने से हो गयी. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. प्राप्त समाचार के अनुसार शास्त्री नगर निवासी कार्तिक राम शनिवार की शाम में बाजार से अंडा खरीदकर घर आया था. उसकी पत्नी लालती देवी ने बताया कि उसके मुंह से शराब की बू आ रही थी. कुछ देर के बाद वह बेहोश हो गया. बिगड़ती तबीयत को देखकर उन्होंने अपने पति को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गयी. रविवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को शव सौंप दिया गया. कार्तिक की मौत के संबंध में चिकित्सक डॉ. इनामुल हक ने बताया कि कार्तिक की मौत जहरीले पदार्थ से ही हुई है. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. परिजनों में मचा कोहरामरिक्शा चालक कार्तिक राम की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है. पत्नी लालती देवी ने बताया कि कार्तिक शनिवार को ही अभयपुर से अपनी बेटी का तिलक कर लौटा था. बेटी का लगन तय हो जाने की खुशी में उसने शराब पी ली थी. लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये शराब उनकी जान ही लेकर रहेगी. कार्तिक को तीन पुत्री व दो पुत्र है. जिनमें से दो पुत्री का विवाह हो चुका है. तीसरी पुत्री का विवाह होने वाला था. लालती को अब यह चिंता सताये जा रही है कि अब उसके परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा. क्योंकि परिवार में एक मात्र कार्तिक ही कमाने वाला सदस्य था.

Next Article

Exit mobile version