नियोजन मेला में नहीं पहुंची कोई बड़ी कंपनी

मुंगेर: जिला स्कूल के प्रांगण में रविवार को प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद व सामाजिक कार्यकर्ता बिंदेश्वरी दीन मुख्य रूप से मौजूद थे. संचालन कौशल किशोर पाठक ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:48 AM

मुंगेर: जिला स्कूल के प्रांगण में रविवार को प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद व सामाजिक कार्यकर्ता बिंदेश्वरी दीन मुख्य रूप से मौजूद थे.

संचालन कौशल किशोर पाठक ने किया. मेला में कुल 15 कंपनियों द्वारा 2820 आवेदन लिये गये. जिसमें 1520 आवेदन को स्वीकृत किया गया.

एसडीओ ने कहा कि नियोजन मेला के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार का एक सुनहरा अवसर मिला है. यहां की युवा इसका भरपूर लाभ उठायें. मेले में यदि किसी के द्वारा राशि की मांग की जाती है तो इसकी सूचना अवश्य दें. उन्होंने जिला नियोजन पदाधिकारी से आग्रह किया कि प्रखंड स्तर पर युवाओं के लिए साक्षात्कार कार्यशाला का आयोजन करें. जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि निजी क्षेत्रों में जहां नियोजन का अवसर काफी बढ़ गया है. वहीं सरकारी क्षेत्रों में अवसर कम होते जा रहे है. इसलिए सिर्फ सरकारी क्षेत्रों में नियोजन की आस में लगे रहना बेरोजगारों के लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस मेले में अलग-अलग कंपनियों द्वारा लगभग 3500 पद खाली है.

Next Article

Exit mobile version