Loading election data...

बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति फेज-3 परीक्षा के अंतिम दिन 277 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता फेज-3 के अंतिम दिन की परीक्षा रविवार को जिले के 13 केंद्रों पर ली गयी

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 7:21 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता फेज-3 के अंतिम दिन की परीक्षा रविवार को जिले के 13 केंद्रों पर ली गयी. इसमें कुल 3,621 परीक्षार्थियों में 3,344 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 277 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं अंतिम दिन की परीक्षा के दौरान डीएम अवनीश कुमार सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर सुबह 9 बजे से ही जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. जहां पूर्वाह्न 10.30 बजे से गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया गया. परीक्षा एक पाली में अपराह्न 12 बजे से 2.30 बजे तक ली गयी. इसमें कुल 3,621 परीक्षार्थियों में 3,344 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 277 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. हालांकि, अंतिम दिन की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. इधर, डीएम ने रविवार को उपेंद्र ट्रेनिंग, बैद्यनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, टाउन स्कूल, मॉडल स्कूल, जिला स्कूल सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संचालित इस परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया है. जिला और पुलिस प्रशासन के सभी पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की निगरानी में पूरे परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना सराहनीय है. तीन दिनों तक चले परीक्षा में कई अभ्यर्थियों को कदाचार में लिप्त पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि परीक्षा में कदाचार में लिप्त पाये गये सभी अभ्यर्थियों के खिलाफ अन्य धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version