मध्याह्न् भोजन को लेकर ग्रामीणों की आपत्ति
जमालपुर : अहरा पाटम क्षेत्र में बुधवार को उस समय सनसनी मच गयी जब मध्य विद्यालय अहरा में पढ़ने वाले बच्चों के मध्याह्न् भोजन खाने से बीमार होने की खबर फैली. क्षेत्र में शोर था कि मध्याह्न् भोजन खाने से स्कूल के आठ बच्चे बीमार हो गये हैं. जानकारी मिलते ही एमडीएम प्रभारी आलोक कुमार […]
जमालपुर : अहरा पाटम क्षेत्र में बुधवार को उस समय सनसनी मच गयी जब मध्य विद्यालय अहरा में पढ़ने वाले बच्चों के मध्याह्न् भोजन खाने से बीमार होने की खबर फैली. क्षेत्र में शोर था कि मध्याह्न् भोजन खाने से स्कूल के आठ बच्चे बीमार हो गये हैं. जानकारी मिलते ही एमडीएम प्रभारी आलोक कुमार तथा जमालपुर के एमडीएम के प्रखंड समन्वयक सोनी कुमारी घटनास्थल पर पहुंची.
प्रखंड समन्वयक ने बताया कि गत मंगलवार को एमडीएम का भोजन खाने के बाद बच्चों के बीमार होने के आरोप बुधवार को लगाये गये थे. स्कूल पहुंचने के लगभग तीन घंटे बाद तक ग्रामीणों ने संदिग्ध दो बच्चों से ही मिलाया. जिसके बारे में बच्चों से पूछताछ की गयी.
कक्षा एक के राजा कुमार ने बताया कि उसने मंगलवार को मध्याह्न् भोजन नहीं खाया था. जबकि कक्षा पांच के मिक्की कुमार ने बताया कि उसकी तबीयत सोमवार से बिगड़ी हुई थी. उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार साव सहित ग्रामीण भी वहां उपस्थित थे. प्रधानाध्यापक ने बताया कि मंगलवार को मध्याह्न् भोजन में कोई आपत्तिजनक वस्तु निकला था. जिसकी शिकायत संभवत: बच्चों ने अपने परिजनों से की. जिस पर ग्रामीणों ने बुधवार को आपत्ति दर्ज करायी.