फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने की कमरे की जांच

मुंगेर : सेंटर प्वाइंट होटल के जिस कमरे में स्नेहा की संदेहास्पद अवस्था में शव बरामद किया गया उस कमरे की लगातार जांच की जा रही है. पहले जिले के पुलिस पदाधिकारियों ने कमरे की जांच की. उसके बाद एसएफएल टीम के सदस्यों ने मंगलवार को तथा बुधवार को फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने कमरे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 3:58 AM

मुंगेर : सेंटर प्वाइंट होटल के जिस कमरे में स्नेहा की संदेहास्पद अवस्था में शव बरामद किया गया उस कमरे की लगातार जांच की जा रही है. पहले जिले के पुलिस पदाधिकारियों ने कमरे की जांच की. उसके बाद एसएफएल टीम के सदस्यों ने मंगलवार को तथा बुधवार को फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने कमरे की जांच की. पटना से आयी फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट जयंत कुमार एवं फोटो विशेषज्ञ राजकुमार जायसवाल ने बुधवार को कमरे की जांच की.

उन्होंने दर्जनों स्थानों पर से फिंगर प्रिंट उठाये. साथ ही कई जगहों पर से की फोटोग्राफी भी किये गये. टीम के सदस्यों ने जांच में पाये गये नमूनों को इकट्ठा कर अपने साथ पटना ले गयी. विदित हो कि स्नेहा होटल के कमरा नंबर 101 में रहती थी. संदेहास्पद अवस्था में शव मिलने के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

लोगों का कहना है कि अगर आत्महत्या ही थी तो यूडी केस पहले क्यों नहीं दर्ज करायी गयी. जब परिजन मुंगेर पहुंचे और आरोपप्रत्यारोप का दौड़ शुरू हुआ तो पुलिस अधीक्षक बुधवार को पत्रकारों को बुलाकर स्नेहा की मौत को आत्महत्या करार दिया. जबकि तीन दिनों तक मुंगेर पुलिस इस मामले में पूरी तरह चुप्पी साधे रही.

Next Article

Exit mobile version