जिले के टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश

गश्ती नहीं करने वाले थानेदारों पर होगी कार्रवाई फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : बैठक करते एसपी प्रतिनिधि , मुंगेर पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने जहां जिले के थानाध्यक्षों को टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. वहीं लंबित वारंट व कुर्की जब्ती के निष्पादन के निर्देश दिये गये. बैठक में एएसपी संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:04 PM

गश्ती नहीं करने वाले थानेदारों पर होगी कार्रवाई फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : बैठक करते एसपी प्रतिनिधि , मुंगेर पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने जहां जिले के थानाध्यक्षों को टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. वहीं लंबित वारंट व कुर्की जब्ती के निष्पादन के निर्देश दिये गये. बैठक में एएसपी संजय कुमार सिंह, तारापुर डीएसपी राजवंश सिंह व खड़गपुर के रंजन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. पुलिस कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो थानेदार गश्ती नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया है कि इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष गश्ती पर नहीं निकलते हैं और थाने पर बैठ कर ही थानेदारी करते. जिसके कारण अपराध नियंत्रण में भी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक का यह निर्देश है कि प्रति सप्ताह अपराधियों व वारंटियों की रिपोर्ट मुख्यालय जाना है. इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही डीजीपी ने थानाध्यक्षों के कार्यों के अनुरूप ग्रेडिंग का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चुनाव के समय वारंटों का निष्पादन होता है उसी प्रकार के निष्पादन की जरूरत है. पांच इंस्पेक्टर के विरुद्ध रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कर्तव्य के प्रति लापरवाह जिले के पांच इंस्पेक्टर के विरुद्ध उन्होंने डीआइजी को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें खासकर वैसे इंस्पेक्टर शामिल हैं जो थानाध्यक्ष के रूप में अपने कर्तव्य का सही निर्वहन नहीं कर रहे.

Next Article

Exit mobile version