नहीं चला शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान

फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : शहर में अतिक्रमण प्रतिनिधि , जमालपुरनगर परिषद जमालपुर द्वारा शहर में अबतक अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया गया. इसको लेकर चर्चा का बाजार गरम है. दूसरी ओर पूरा शहर अतिक्रमणकारियों की चपेट में आने से राहगीर खासकर महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है. नगर परिषद प्रशासन द्वारा पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : शहर में अतिक्रमण प्रतिनिधि , जमालपुरनगर परिषद जमालपुर द्वारा शहर में अबतक अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया गया. इसको लेकर चर्चा का बाजार गरम है. दूसरी ओर पूरा शहर अतिक्रमणकारियों की चपेट में आने से राहगीर खासकर महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है. नगर परिषद प्रशासन द्वारा पिछले सप्ताह लाउडस्पीकर से शहर में प्रचार कराया गया था कि अतिक्रमणकारियों ने यदि अपना अतिक्रमण नगर परिषद की नाली या सड़क पर से नहीं हटायी तो कार्रवाई की जायेगी. इसमें नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाया जायेगा और नगर परिषद की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला जायेगा. इस घोषणा के बाद पिछले दिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर महज खाना पूर्ति की गयी. जिस दौरान जुबली वेल चौक सहित शहर के कुछ भागों में होर्डिंग हटाये गये. इसको लेकर कई वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद की आलोचना की है. पार्षदों ने कहा है कि नगर परिषद द्वारा घोषणा के बाद अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने से शहरवासियों में नकारात्मक संदेश गया है.

Next Article

Exit mobile version