26.जमालपुर की छोटी खबरें :-
विधिक जागरूकता शिविर जमालपुर . दयानंद कन्या उच्च विद्यालय जमालपुर में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक मो मिसबाहुल हक ने की.मुख्य अतिथि पैनल अधिवक्ता प्रवीण कुमार चौरसिया ने ट्रैफि किंग ऑफ वूमैन विषय पर आयोजित शिविर में कहा कि देह व्यापार […]
विधिक जागरूकता शिविर जमालपुर . दयानंद कन्या उच्च विद्यालय जमालपुर में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक मो मिसबाहुल हक ने की.मुख्य अतिथि पैनल अधिवक्ता प्रवीण कुमार चौरसिया ने ट्रैफि किंग ऑफ वूमैन विषय पर आयोजित शिविर में कहा कि देह व्यापार कराना मानवाधिकार हनन का मामला है. अपराध की जड़ मंे बेशक अज्ञानता हो. किंतु अपराध मुक्त समाज निर्माण के लिए सही शिक्षा एवं कानून की जानकारी आवश्यक है. उन्होंने महिलाओं से अनैतिक कार्य करवाने वालों के विरुद्ध दंड के प्रावधान की विस्तृत जानकारी दी. अध्यक्ष ने पीडि़त महिलाओं को जागरूक व साहस का परिचय देकर कानून का दामन थामने की वकालत की. उन्होंने कहा कि कानून की सहारे ही अपराधी को दंड और अपराध मुक्त समाज का निर्माण संभव है. मौके पर पीएलवी अंजनी कुमार, कुमकुम वर्मा, सहायक शिक्षिका आभा रानी, मो. इरशाद , अंजनी सिन्हा, समीर सिंह सहित अन्य शिक्षक व छात्राएं उपस्थित थी.पोशाक राशि का वितरणजमालपुर . मध्य विद्यालय मोहनपुर में मंगलवार को छात्र-छात्राओं को पोशाक राशि वितरित की गयी. स्थानीय वार्ड पार्षद सावित्री देवी ने लगभग 3 सौ विद्यार्थियों को राशि प्रदान किया. प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रुति सिन्हा इस राशि से विद्यार्थियों को जूते व स्कूल पोशाक खरीदने की नसीहत दी. मौके पर गोपाल साव, मुन कुमारी एवं दिनेश प्रसाद सहित अनेक शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित थे.—————————–