मुखिया व पंचायत सचिव के चक्कर में विकास प्रभावित
पेंशन घोटाले की जांच की मांग प्रतिनिधि , संग्रामपुर प्रखंड का ददरीजाला पंचायत समस्याओं से जूझ रहा है. मुखिया के कभी जेल जाने, कभी पावर सीज होने तो कभी पंचायत सचिव की लंबी छुट्टी पर चले जाने के कारण इस पंचायत में विकास योजनाएं बाधित रही हैं. पंचायत की सबसे जटिल समस्या सामाजिक सुरक्षा पेंशन […]
पेंशन घोटाले की जांच की मांग प्रतिनिधि , संग्रामपुर प्रखंड का ददरीजाला पंचायत समस्याओं से जूझ रहा है. मुखिया के कभी जेल जाने, कभी पावर सीज होने तो कभी पंचायत सचिव की लंबी छुट्टी पर चले जाने के कारण इस पंचायत में विकास योजनाएं बाधित रही हैं. पंचायत की सबसे जटिल समस्या सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वितरण को लेकर है. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि जहां पंचायतों को मिलती रही. वहीं ददरीजाला पंचायत के लाभुक वर्षों से इस योजना के लाभ से वंचित रहे. कई प्रदर्शन एवं मांग के बाद अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतम आनंद द्वारा पेंशन राशि का वितरण करवाया गया. पेंशन वितरण में सबसे बड़ी बाधा पूर्व पंचायत सचिव सिंघेश्वर पासवान द्वारा लगातार अनुपस्थित रहने के कारण हो रही थी. सिंघेश्वर पासवान द्वारा पेंशन की पंजी नहीं जमा करने के कारण उनके विरुद्ध कार्रवाई के बाद नये पंचायत सचिव बालेश्वर यादव को प्रभार दिया गया. बाद में भुगतान शिविर लगा कर प्रखंड मुख्यालय में पेंशन वितरण किया जा रहा है. वितरण के दौरान कई ऐसे लाभुक जिन्होंने पेंशन नहीं लिया है उनके पास पासबुक पर पेंशन भुगतान नहीं है. परंतु पंजी पर भुगतान दिखा कर पैसे की निकासी कर ली गयी है. कुछ पेंशनधारियों का पासबुक ही पंचायत सचिव सिंघेश्वर पासवान ही रखे हुए है. यहां तक कि लाभुक की मृत्यु के बाद भी राशि का भुगतान पंजी पर दर्शाया गया है. इस मामले में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से जांच कराने की मांग की है. ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल सके.