इंटर परीक्षा के सातवें दिन 28 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा एक फरवरी से जिले के 25 केंद्रों पर ली जा रही है
मुंगेर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा एक फरवरी से जिले के 25 केंद्रों पर ली जा रही है. जिसके सातवें दिन गुरूवार को एक पाली में परीक्षा ली गयी. जिसमें किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. सातवें दिन प्रथम पाली में कला संकाय के समाजशास्त्र तथा वाणिज्य संकाय के लेखाशास्त्र विषय की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 602 परीक्षार्थियों में 574 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. हलांकि दूसरी पाली में वोकेशनल विषय के सुरक्षा, पर्यटन, खुदरा प्रबंधन, आईटी विषय की परीक्षा होनी थी. जिसमें एक भी परीक्षार्थी नहीं होने के कारण दूसरे पाली की परीक्षा नहीं हुयी. वहीं अब शुक्रवार को शब-ए-बरात अवकाश के बाद शनिवार को अंतिम दिन की परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के कंप्यूटर विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के मल्टीमीडिया विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में वोकेशनल के व्यापार पत्र विषय की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है