मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन

फोटो संख्या : 25फोटो कैप्सन : चयनित खिलाड़ी प्रतिनिधि , जमालपुर 65 वां राज्य स्तरीय एसएम मोइनुल हक फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जमालपुर रेल जिला की टीम का चयन बुधवार को किया गया. टीम के प्रबंधक संजय कुमार सिंह एवं कोच प्रवीण शंकर सिंह ने बताया कि टीम में 18 खिलाडि़यों का चयन किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 25फोटो कैप्सन : चयनित खिलाड़ी प्रतिनिधि , जमालपुर 65 वां राज्य स्तरीय एसएम मोइनुल हक फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जमालपुर रेल जिला की टीम का चयन बुधवार को किया गया. टीम के प्रबंधक संजय कुमार सिंह एवं कोच प्रवीण शंकर सिंह ने बताया कि टीम में 18 खिलाडि़यों का चयन किया गया है. जिनमें राकेश कुमार रंजन, मनीष कुमार, मो. सलाम, राजेंद्र हांसदा, रौशन कुमार, टुनटुन, रामरक्षा, देवव्रत, राणा, निरंजन, राकेश, राजेश, अमन, नीरज, अवधेश, मिथुन, मो. हसनैन, अमित और ओमप्रकाश शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते इस प्रतियोगिता में जमालपुर को सीधे प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान मिला है. जहां आगामी 17 जनवरी को जमालपुर का पहला मुकाबला भोजपुर के साथ होगा. चयनित टीम गुरुवार को बांका के लिए रवाना होगी. उन्होंने बताया कि 15-22 जनवरी तक जमशेदपुर में चल रहे संतोष ट्रॉफी प्रतियोगिता में जमालपुर के चार खिलाड़ी शिवव्रत गौतम, मुरारी, संतोष हेम्ब्रम और मो. तहमीद के खेलने के कारण उनका चयन टीम में नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version