प्रत्येक माह के रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को मिलेगा खाद्यान्न
प्रतिनिधि , तारापुर अनुमंडल सभागार में बुधवार को एसडीओ नवीन कुमार की अध्यक्षता में विकास मित्रों एवं डीलरों की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार एवं आपूर्ति निरीक्षक कमल जायसवाल मुख्य रुप से मौजूद थे. बैठक में विकास मित्रों से कहा गया कि तारापुर अनुमंडल में महादलितों को […]
प्रतिनिधि , तारापुर अनुमंडल सभागार में बुधवार को एसडीओ नवीन कुमार की अध्यक्षता में विकास मित्रों एवं डीलरों की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार एवं आपूर्ति निरीक्षक कमल जायसवाल मुख्य रुप से मौजूद थे. बैठक में विकास मित्रों से कहा गया कि तारापुर अनुमंडल में महादलितों को घर से बुलाकर माह के दूसरे सप्ताह रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को महादलित को घर से ससम्मान बुलाकर खाद्यान्न देना है. दूसरे रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को महादलित के लिए विक्रेता विशेष खाद्यान्न दिवस मनाते हुए खाद्यान्न उपलब्ध कराये. एसडीओ ने विकास मित्र से कहा कि वे इसी समुदाय विशेष से आते है और आप महादलित की समस्या से वाकिफ है तथा सरकार ने आपकी नियुक्ति भी महादलित के विकास के लिए किया है. ताकि उनके लिए चलने वाली योजनाओं का लाभ उन्हें मिल जाय. उन्होंने विकास मित्र को निर्देश दिया कि महादलित टोला में जो महादलित परिवार राशन कार्ड से वंचित रह गये है वैसे परिवार की सर्वे करके उसकी सूची अतिशीघ्र प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराये. ताकि वैसे परिवार को राशन कार्ड दिया जा सके.