सुबह में कोहरा, दोपहर में धूप व शाम में कनकनी
मुंगेर: एक ओर जहां ठंड के कारण लोग अब भी अलाव व कंबल से लिपटे हैं. वहीं दूसरी ओर घने कोहरे में लोगों को आवागमन करना काफी मुश्किल सा हो गया है. घने कोहरे व कनकनी के बीच दोपहर में लोग धूप सेकते हुए भगवान भास्कर को धन्यवाद देना नहीं भूले. कोहरे ने यातायात को […]
मुंगेर: एक ओर जहां ठंड के कारण लोग अब भी अलाव व कंबल से लिपटे हैं. वहीं दूसरी ओर घने कोहरे में लोगों को आवागमन करना काफी मुश्किल सा हो गया है. घने कोहरे व कनकनी के बीच दोपहर में लोग धूप सेकते हुए भगवान भास्कर को धन्यवाद देना नहीं भूले.
कोहरे ने यातायात को किया प्रभावित
बुधवार की सुबह घने कोहरे ने यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया. कोहरा इतना अधिक छाया हुआ था कि वाहन चालकों को सड़क पर चिह्न्ति किये हुए डिवाइडर भी दिखायी नहीं पड़ रहा था. जितने भी वाहन सड़क पर चल रहे थे उसकी रफ्तार काफी मंद थी. इतना ही नहीं सभी वाहनों की लाइटें भी जल रही थी. कोहरा की अधिकता के कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी कम नजर आयी. सुबह में तो शीतलहर ने लोगों को घर से निकलने पर पाबंदी सी लगा दी थी.