भूमि विवाद में मारपीट, एनएच-80 जाम
प्रतिनिधि, बरियारपुर बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट-रघुनाथपुर गांव में गुरुवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर हुई एक मारपीट घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया. बताया जाता है कि भूमि विवाद को लेकर सार्जन मंडल की पत्नी विशाखा देवी के साथ शेखा मंडल, उपेंद्र मंडल एवं […]
प्रतिनिधि, बरियारपुर बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट-रघुनाथपुर गांव में गुरुवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर हुई एक मारपीट घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया. बताया जाता है कि भूमि विवाद को लेकर सार्जन मंडल की पत्नी विशाखा देवी के साथ शेखा मंडल, उपेंद्र मंडल एवं उसके समर्थकों ने जमकर मारपीट की. जिसमें विशाखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. सार्जन मंडल का कहना है कि पूर्व से भूमि विवाद चला आ रहा है और बरियारपुर पुलिस को सूचना देने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. यहां तक कि विरोधी पक्ष को पुलिस द्वारा मदद किया जा रहा है. फलत: आज इस तरह की वारदात हुई. जिसके विरोध में वे लोग एनएच को जाम किये हुए हैं. जब तक इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा तब तक जाम जारी रहेगा. इधर जाम के कारण दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है.