एयरटेल इलेवन ने जीता मैच
मुंगेर: शहर के शाहजुबैर रोड स्थित दुर्गा संस्था के मैदान में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट (एयरटेल चैलेंजर्स ट्रॉफी ) गुरुवार से प्रारंभ हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन फैंसी मैच से हुआ. जिसमें एयरटेल इलेवन ने एहसास इलेवन को 7 विकेट से पराजित किया. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने मैदान जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया […]
मुंगेर: शहर के शाहजुबैर रोड स्थित दुर्गा संस्था के मैदान में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट (एयरटेल चैलेंजर्स ट्रॉफी ) गुरुवार से प्रारंभ हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन फैंसी मैच से हुआ. जिसमें एयरटेल इलेवन ने एहसास इलेवन को 7 विकेट से पराजित किया. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने मैदान जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और बल्ले से शॉट मार कर मैच का शुभारंभ किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एहसास इलेवन ने निर्धारित 13 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाये.
टीम की ओर से सर्वाधिक त्रिपुरारी मिश्र ने 17 एवं शिलेंदु ने 16 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी एयर टेल की टीम 7 विकेट शेष रहते हुए 88 रन बना कर मैच जीत लिया. टीम की ओर से सुमित अग्रवाल ने 54, सुबोध वर्मा ने 12 रन बनाया. मैन ऑफ द मैच सुमित अग्रवाल को चुना गया. दूसरा मुकाबला राज स्पोटिंग और विश्वकर्मा स्पोटिंग के बीच खेला गया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए राज स्पोटिंग ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनायी. टीम की ओर से कुंदन ने 23 गेंद पर 46 एवं लिंगु ने 6 गेंद पर 24 रनों की बेहतरीन पाली खेली. जवाब में विश्वकर्मा स्पोटिंग 131 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से नन्हे ने 47 एवं राजीव ने 18 रन बनाये. लिंगु मैन ऑफ द मैच बने.