13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक सेमेस्टर-2 में 28,293 छात्र-छात्राओं ने भरा परीक्षा फॉर्म

एमयू द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों के लिये 26 जुलाई शुक्रवार से दोबारा नामांकन का मौका दिया गया था

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों के लिये 26 जुलाई शुक्रवार से दोबारा नामांकन का मौका दिया गया था. इसमें विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र में नामांकन के लिये 27 जुलाई तक का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गयी. विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र में नये नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के लिये परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर दोबारा पोर्टल खोला जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि इसे लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय खुलने के पश्चात निश्चय लिया जायेगा. इसमें कुलपति के निर्देशानुसार नये नामांकन वाले विद्यार्थियों के लिये परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर तिथि निर्धारित की जायेगी. बता दें कि इससे पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र के लिये परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर विद्यार्थियों को 26 जुलाई तक का समय दिया गया था. इसमे अंतिम तिथि तक कुल 28,293 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरा है. जिसमें कला संकाय में 25,093, विज्ञान संकाय में 2,899 तथा वाणिज्य संकाय में 301 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा.

स्नातक पार्ट-3 के लिये स्क्रूटनी आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 के तीनों संकायों कला, विज्ञान एवं वाणिज्य का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं उक्त सभी सत्रों के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थियों से स्क्रूटनी को लेकर आवेदन मांगा गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-3 के विद्यार्थियों को स्क्रूटनी के लिये आवेदन करने को लेकर 22 से 27 जुलाई तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गयी.

8 अगस्त तक एलएलबी सेमेस्टर-1 के लिये अबतक आवेदन का समय

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में एलएलबी के नये सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई से आरंभ कर दी गयी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी 20 जुलाई से 8 अगस्त के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर मैरिट लिस्ट जारी कर नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 51 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिये आवेदन किया है.

बीसीए सेमेस्टर-2, 4 और 6 के लिए भराया जा रहा परीक्षा फॉर्म

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2023-26 बीसीए सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 सेमेस्टर-6 में नामांकित विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म शनिवार से भराया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया की उक्त सत्र के विद्यार्थियों का बिना विलंब शुल्क के 27 जुलाई से 3 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा. जबकि 4 से 6 अगस्त के बीच 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें