विद्यालयों में बेहतर बनाये शैक्षणिक माहौल : विधायक

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : बैठक करते विधायक प्रतिनिधि , तारापुरतारापुर के विधायक नीता चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के सभी उच्च एवं +2 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की और उनसे अपील की कि वे विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल बेहतर बनायें. ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. बैठक के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : बैठक करते विधायक प्रतिनिधि , तारापुरतारापुर के विधायक नीता चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के सभी उच्च एवं +2 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की और उनसे अपील की कि वे विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल बेहतर बनायें. ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. बैठक के दौरान विधायक ने विद्यालयों में संसाधन की कमी एवं विद्यालयों की समस्याओं के संदर्भ में जानकारी ली और कहा कि वे शीघ्र ही जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक कर यह व्यवस्था करेंगी कि विद्यालय विकास के मद में जो राशि उपलब्ध है उससे संसाधन बेहतर बनाया जाय. जहां पानी की समस्या है वहां समरसेबल, चहारदीवारी, बेंच-डेस्क की व्यवस्था की जाय. उन्होंने प्रधानाध्यापकों से कहा कि जिन विद्यालयों में अबतक विद्यालय प्रबंध समिति का गठन नहीं हुआ है उसे जल्द से जल्द गठन कर लें. उन्होंने शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही यह भी कहा कि आज सरकार द्वारा शिक्षा पर काफी खर्च करने के बावजूद निजी विद्यालयों के बच्चे बेहतर रिजल्ट कर रहे हैं और सरकारी विद्यालय इसमें पिछड़ रहा है जो हम सबों के लिए एक चुनौती है. इसलिए इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हमें आगे बढ़ना है.