अपराधी सोनू के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज
फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : गिरफ्तारी अपराधी सोनू सिंह प्रतिनिधि , तारापुरवर्षों से फरार अपराधी सोनू सिंह की गिरफ्तारी से जहां तारापुर पुलिस ने राहत की सांस ली. वहीं पुलिस विभिन्न जिलों के थाने से संपर्क कर दर्ज मामलों की तहकीकात कर रही है. तारापुर पुलिस को संग्रामपुर, शंभुगंज, धौरेया सहित विभिन्न थानों में […]
फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : गिरफ्तारी अपराधी सोनू सिंह प्रतिनिधि , तारापुरवर्षों से फरार अपराधी सोनू सिंह की गिरफ्तारी से जहां तारापुर पुलिस ने राहत की सांस ली. वहीं पुलिस विभिन्न जिलों के थाने से संपर्क कर दर्ज मामलों की तहकीकात कर रही है. तारापुर पुलिस को संग्रामपुर, शंभुगंज, धौरेया सहित विभिन्न थानों में उसके खिलाफ मामला दर्ज होने की शिकायत मिली है. अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी राजवंश सिंह ने कहा कि औरंगा निवासी अपराधी सोनू सिंह वर्षों से फरार चल रहा था. जिस पर विभिन्न थानों में दर्जन भर मामले दर्ज हैं. अपराधी सोनू की गिरफ्तारी में जो भी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे उन्हें पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की गयी है. उन्होंने बताया कि 25 मई 2014 को रामपुर निवासी पशु व्यवसायी मो. इकबाल से लाखों रुपये की लूट कर उसकी हत्या कर दी थी. सोनू ने 18 अक्तूबर 2012 को बांका जिले के फुंसिया के पशु व्यवसायी से धौरेया में लाखों रुपये लूट लिये थे. जिसके खिलाफ धौरेया थाना में कांड संख्या 176/12 दर्ज है. इसके अलावे शंभुगंज थाने में 71/10 मामला दर्ज हे. अन्य थानों से भी संपर्क किया जा रहा है. सोनू को तारापुर थाना से असरगंज थाना को सुपूर्द कर दिया गया है.