मुंगेर पुलिस का कमाल : 8 मामलों के आरोपी को दिया चरित्र प्रमाण पत्र
चरित्र सत्यापन करने वाले कासिम बाजार के एएसआइ निलंबित प्रतिनिधि , मुंगेरमुंगेर पुलिस हर मामले में अव्वल है. तभी तो 8-8 मामलों के आरोपी को चरित्र प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. जब पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा को अपने पुलिस पदाधिकारी के करतूत का पता चला तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए कासिम बाजार थाना […]
चरित्र सत्यापन करने वाले कासिम बाजार के एएसआइ निलंबित प्रतिनिधि , मुंगेरमुंगेर पुलिस हर मामले में अव्वल है. तभी तो 8-8 मामलों के आरोपी को चरित्र प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. जब पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा को अपने पुलिस पदाधिकारी के करतूत का पता चला तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए कासिम बाजार थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक रामेश्वर मिश्रा को निलंबित कर दिया. बताया जाता है कि गृह रक्षा वाहिनी के जवान श्रवण कुमार यादव उर्फ सरविंद यादव ने कासिम बाजार थाना में चरित्र सत्यापन के लिए आवेदन दिया. उसके चरित्र सत्यापन की जिम्मेदारी थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक रामेश्वर मिश्रा को सौंपी गयी. सरविंद यादव ने थाने को मेल में लेकर दर्ज मामलों को छुपाते हुए चरित्र सत्यापन कर दिया. जब सरविंद यादव के विरोधियों को इस बात का पता चला तो उसने पुलिस अधीक्षक को उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी देते हुए कहा कि उसे चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन गलत ढंग से किया गया है. एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और जब उसकी जांच करायी तो पाया गया कि कासिम बाजार थाना में गृह रक्षक श्रवण कुमार यादव उर्फ सरविंद यादव के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं. उन्होंने तत्काल संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया और उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गयी.