महिला वैज्ञानिक को पटेल संघ ने किया सम्मानित
फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : समारोह में उपस्थित वैज्ञानिक व अन्य प्रतिनिधि , जमालपुर पटेल सेवा संघ जमालपुर के तत्वावधान में सोमवार को मारवाड़ी पट्टी स्थित प्रधान कार्यालय में महिला वैज्ञानिक डॉ आलोका कुमारी को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया. वह साउथ अफ्रीका में औषधीय पौधों की वैज्ञानिक है. समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष […]
फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : समारोह में उपस्थित वैज्ञानिक व अन्य प्रतिनिधि , जमालपुर पटेल सेवा संघ जमालपुर के तत्वावधान में सोमवार को मारवाड़ी पट्टी स्थित प्रधान कार्यालय में महिला वैज्ञानिक डॉ आलोका कुमारी को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया. वह साउथ अफ्रीका में औषधीय पौधों की वैज्ञानिक है. समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष देवकी मंडल ने की. सरंक्षक डॉ रामानंद सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अध्यक्ष ने कहा कि डॉ आलोका कुमारी एक साधारण परिवार में जन्म लेकर ही इस ऊंचाई पर पहुंची है. उनकी लगनशीलता, दृढ़ निश्चयी और पक्का इरादा ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. सचिव श्यामदेव मंडल ने वैज्ञानिक को समाज एवं राष्ट्र का प्रेरणास्रोत एवं गौरव बताया. वैज्ञानिक ने बताया कि वे औषधीय पौधों के टीशु कल्चर पर शोध कर रही है. इसके साथ ही एंटी एचआइवी पर उनका शोध संपन्न हो चुका है. उनका महत्वाकांक्षी शोध पोलेन ग्रेन (पराग) का धुआ के साथ प्रतिक्रिया है जो जल्द ही विश्व पटल पर सामने आयेगा. उन्होंने कहा कि हमारे यहां हर परिवार व समाज को लड़कियों को आगे बढ़ने में प्रोत्साहित करने का प्रयास करना चाहिए. साउथ अफ्रीका में भी महिलाओं के साथ भेदभाव व्याप्त है. अपने संस्मरण में उन्होंने बताया कि साउथ अफ्रीका में चयन के दौरान देश की 17 महिला वैज्ञानिकों में से वह बिहार की एक मात्र महिला थी. मौके पर उन्हें एक शॉल एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह में पूर्व मुखिया राम प्रसाद मंडल, गुरुदेव, नकुल देव, अविनाश कुमार, दिलीप कुमार, संजय राय, शिव दयाल मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.