भूकंप सप्ताह पर संगोष्ठी का आयोजन
तारापुर: भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर मंगलवार को तारापुर प्रखंड के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने की. इस मौके पर 15 जनवरी 1934 को मुंगेर में आयी प्रलंयकारी भूकंप में मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. […]
तारापुर: भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर मंगलवार को तारापुर प्रखंड के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने की. इस मौके पर 15 जनवरी 1934 को मुंगेर में आयी प्रलंयकारी भूकंप में मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
इस मौके पर उपस्थित लोगों को भूकंप के आपदा से बचने एवं सुरक्षा के विभिन्न आयामों की जानकारी दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि जब भूकंप जैसी आपदा आये तो उस समय लोगों को अपने घर के कोने में किसी पीलर को पकड़ कर खड़ा होना चाहिए. या जल्द से जल्द घर के बाहर खुले मैदान में आ जाना चाहिए. यदि कोई भूकंप के दौरान फंस जाता है तो उन्हें आवाज देना चाहिए. ताकि तत्काल उसे बचाया जा सके.
किसी भी स्थिति में घायल को तत्काल ही अस्पताल ले जाना जरूरी है. इस दौरान वाहन या लिफ्ट का प्रयोग नहीं करना चाहिए. मौके पर अंचलाधिकारी रामकिशोर पंजियारा, अंचल निरीक्षक अखिलेश्वर चौधरी, विनय यादव, नंदकिशोर सिंह, सुलोचना कुमारी, सारिका, अशोक कुमार, पंकज कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.