एमपी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
प्रतिनिधि , जमालपुर पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन शाखा जमालपुर के तत्वावधान में मंगलवार को मिक्स्ड प्राइमरी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता इरवो की अध्यक्षा ज्योति सिन्हा ने की. मुख्य अतिथि मुख्य यांत्रिक अभियंता पंकज कुमार सिंह की धर्मपत्नी चित्रा सिंह थी. मुख्य अतिथि के आगमन पर इरवो के पदाधिकारियों द्वारा […]
प्रतिनिधि , जमालपुर पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन शाखा जमालपुर के तत्वावधान में मंगलवार को मिक्स्ड प्राइमरी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता इरवो की अध्यक्षा ज्योति सिन्हा ने की. मुख्य अतिथि मुख्य यांत्रिक अभियंता पंकज कुमार सिंह की धर्मपत्नी चित्रा सिंह थी. मुख्य अतिथि के आगमन पर इरवो के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें बुके प्रदान कर स्वागत किया गया. जमालपुर स्थित रेलवे के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा उनके सम्मान में नृत्य-गीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
स्वागत गान पूर्व रेलवे इंटर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया. जिसमें निवेदिता प्रियदर्शनी, अन्नू, मधु, प्रिया, अंशु तथा सरस्वती शामिल थी. राधा-कृष्ण की मटका फोड़ प्रहसन पर आधारित गीत पर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. पॉप म्यूजिक पर स्कूली छात्राओं के थिरकते कदम ने वहां उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया.
नृत्य मंडली में शिखा, पल्लवी, नीली, कोमल, गीता, श्वेता, अंजली तथा सलोनी की भूमिका काफी सराहनीय रहा. कार्यक्रम का संयोजन एमपी स्कूल के प्रधानाचार्य एके श्रीवास्तव का था. मौके पर इरवो की अनिता वर्णवाल, शालिनी मिश्रा, अनिता ताराचंद, अलका सिंह, नूतन राय, निर्मला प्रसाद, परवीण कुमार, ओम प्रकाश तथा गिरिजा कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थी.