28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटों में ही सदर अस्पताल में आये दस्त व डायरिया के 29 मरीज, सन स्ट्रोक के तीन पेसेंट भर्ती

जून माह के आठ दिनों में ही सदर अस्पताल में भर्ती हुए दस्त व डायरिया के 114 मरीज

मुंगेर. जिले में गर्मी ने एक बार फिर अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है. इसके कारण दस्त व डायरिया समेत सन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या भी बढ़ गयी है. 48 घंटों में जहां सदर अस्पताल में दस्त व डायरिया पीड़ित कुल 29 मरीज आये. वहीं सन स्ट्रोक के तीन मरीज इलाज के लिए भर्ती हो चुके हैं. वहीं जून माह के केवल आठ दिनों में ही दस्त व डायरिया के कुल 114 मरीज सदर अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. बता दें कि प्री-मानसून आगमन के बीच दो दिनों ने एक बार फिर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसके कारण दस्त, डायरिया व सन स्ट्रोक पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. वहीं दो दिनों से तेज धूप व बेतहाशा गर्मी के कारण सदर अस्पताल में मात्र 48 घंटों में ही दस्त व डायरिया के कुल 29 मरीज आये हैं. इसमें शुक्रवार को जहां दस्त व डायरिया के 14 मरीज भर्ती हुए थे. वहीं शनिवार को कुल 15 मरीजों को भर्ती किया गया. इस बीच 48 घंटों में सन स्ट्रोक यानि लू के तीन मरीजों को भर्ती किया गया है. शुक्रवार को जहां सफियाबाद निवासी 55 वर्षीय अजीत कुमार सिंह को सन स्ट्रोक के कारण भर्ती किया गया. वहीं शनिवार को लल्लू पोखर निवासी संजय कुमार व धरहरा पचरूखी निवासी विनोद झा की 45 वर्षीय पत्नी नंदनी देवी को सन स्ट्रोक के कारण सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. इधर जून माह के केवल आठ दिनों में ही सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में दस्त व डायरिया के कुल 114 मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में सन स्ट्रोक व हीट वेव के मरीजों के लिए वातानुकूलित 9 बेड का हीट बेड वार्ड बनाया गया है. जबकि प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में 20 बेड का हीट वेव वार्ड भी अलर्ट मोड में रखा गया है. सदर अस्पताल में दस्त व डायरिया समेत हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए सभी प्रकार की दवाएं मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि गर्मी के दौरान हीट व सन स्ट्रोक से बचने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक पानी पीएं और धूप में निकलने से परहेज करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें