कजरा : कजरा स्थित मदनपुर पंचायत की बड़ी टाली व बरियारपुर पंचायत की छोटी टाली प्राकृतिक भू-गर्भ श्रोत हैं. इसके गरम जल में स्नान के लिए ठंड में भी लोग आना पसंद करते हैं.
इसका पानी चर्म रोग दूर करने में सहायक व गुणकारी माना जाता है. धूप उगते ही आसपास के क्षेत्रों के साथ दूर-दराज इलाके से भी लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. पहाड़ों के बीच टाली की सुंदरता देखते ही बनती है.
यहां के सपाट मैदान में लोग पिकनिक का आनंद लेते हैं. यहां की सुंदरता आंखों को सुकून देने वाली है. हालांकि बिहार सरकार की उपेक्षा व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से इस ऐतिहासिक धरोहर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं किया जा सका है. जबकि यह प्रकृति का अनुपम वरदान है.