मनायी गयी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि, जमालपुर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गैर समझौतावादी धारा के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती शुक्रवार को मनायी गयी. लौह नगरी जमालपुर में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा इस मौके पर कार्यक्रमों के आयोजन किये गये. एआइडीवाइओ तथा एआइडीएसओ के संयुक्त तत्वावधान में संगठन के बड़ी दरियापुर स्थित कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 10:02 PM

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि, जमालपुर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गैर समझौतावादी धारा के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती शुक्रवार को मनायी गयी. लौह नगरी जमालपुर में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा इस मौके पर कार्यक्रमों के आयोजन किये गये. एआइडीवाइओ तथा एआइडीएसओ के संयुक्त तत्वावधान में संगठन के बड़ी दरियापुर स्थित कार्यालय से नेताजी मार्च निकाला गया. अगुआई एआइडीवाइओ के राज्य संयोजक ज्योति कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा समाज में तमाम तरह के शोषण से मुक्ति के लिये तथा नैतिकता व चरित्र के स्तर को ऊंचा करने के लिये ही मनीषियों की जयंती व शहादत दिवस मनाते हैं. नेता जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि असमानता, शोषण, जुल्म पर आधारित पंूजीवादी व्यवस्था को उखाड़ कर समाजवाद स्थापित करना है. जिला संयोजक रमण सिंह ने कहा कि आज देश को एक बार फिर सांप्रदायिकता की आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है.शिक्षक व नगर उपाध्यक्ष प्रणय मिश्रा ने नेताजी के जीवन संघर्ष पर स्वरचित कविता का पाठ किया. संचालन जिला सचिव धीरज कुमार ने किया. इस बीच ट्रेकर तथा टैंपू एवं मोटर साइकिल सवार जुलूस में शामिल थे, जो फूल माल से नेताजी के कट आउट के साथ चल रहे थे तथा नारेबाजी कर रहे थे. इसके साथ ही विभिन्न चौक चौराहे पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. मौके पर जीतेंद्र, पंकज, राजीव, गुडडू, रंजीत, प्रकाश, संजीव तथा भोला मु,य रूप से शामिल थे. उधर बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान में भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की ओर से समारोह का आयोजन कर नेताजी को नमन किया गया. मौके पर अनेक भाजपायी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version