22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपेश दुबारा बने पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष

जमालपुर : बिहार सैन्य पुलिस-9 जमालपुर के बिहार पुलिस पुलिस मेंस एसोसिएशन का सभापति रूपेश कुमार यादव चुन लिया गया है. शुक्रवार को बीएमपी-9 के ल्यूकश टेटे अतिथिशाला में चुनाव पर्यवेक्षक मुरली मनोहर यादव एवं मुख्य चुनाव पदाधिकारी बुद्धदेव यादव की देखरेख में मत पत्रों की गिनती की गयी. चुनाव पर्यवेक्षक एवं चुनाव पदाधिकारी ने […]

जमालपुर : बिहार सैन्य पुलिस-9 जमालपुर के बिहार पुलिस पुलिस मेंस एसोसिएशन का सभापति रूपेश कुमार यादव चुन लिया गया है. शुक्रवार को बीएमपी-9 के ल्यूकश टेटे अतिथिशाला में चुनाव पर्यवेक्षक मुरली मनोहर यादव एवं मुख्य चुनाव पदाधिकारी बुद्धदेव यादव की देखरेख में मत पत्रों की गिनती की गयी.

चुनाव पर्यवेक्षक एवं चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना का कार्य देर रात्रि तक जारी रही. उन्होंने बताया कि रूपेश कुमार यादव सभापति, अजीत कुमार सिंह सचिव एवं धीरज कुमार कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये. इसी प्रकार संयुक्त सचिव मिलन कुमार, अंकेक्षक नीरज कुमार यादव, उपाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, केंद्रीय सदस्य कुंदन कुमार पासवान चुना गया.

उन्होंने बताया कि वाहिनी मुख्यालय प्रतिनिधि के रूप में निरंजन कुमार एवं राजकिशोर पोद्दार निर्वाचित घोषित किये गये. ए कंपनी के प्रतिनिधि श्याम सुंदर यादव, बी के सनोज कुमार, सी के गणेश प्रसाद यादव, डी के रीतेश कुमार तथा ई कंपनी के प्रतिनिधि रजनीश कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि दस डेलीगेटों के लिए मतगणना कार्य प्रगति पर थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें