11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के अधिकार व सुरक्षा को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : ज्ञापन सौंपते प्रतिनिधि, मुंगेर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के अधिकार और सुरक्षा को लेकर युवा नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने जंग छेड़ दी है. उनके नेतृत्व में जिला परिषद सदस्यों का एक शिष्टमंडल पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव से मिल कर ज्ञापन सौंपा. इसमें पंचायत प्रतिनिधियों […]

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : ज्ञापन सौंपते प्रतिनिधि, मुंगेर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के अधिकार और सुरक्षा को लेकर युवा नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने जंग छेड़ दी है. उनके नेतृत्व में जिला परिषद सदस्यों का एक शिष्टमंडल पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव से मिल कर ज्ञापन सौंपा. इसमें पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार और सम्मान का मुद्दा उठाया गया है. मुकेश यादव ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत गठन के 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक त्रिस्तरीय पंचायत राज के जनप्रतिनिधियों को उसका अधिकार नहीं मिल पाया है. वे अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. यही कारण है कि गांवों का सर्वांगीण विकास नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि मंत्री ने मांगों पर गंभीरता से विचार किया और कहा कि सरकार पंचायत प्रतिनिधि के हित में है. सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है . पंचायत प्रतिनिधि को वित्तीय अधिकार दिया गया है तथा अब अधिकारी सीधे पंचायत प्रतिनिधियों पर एफआइआर नहीं कर सकेंगे. मंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मुंगेर दौरा पर वे आयेंगे और पूरे प्रमंडल के पंचायत प्रतिनिधि के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. साथ ही समस्याओं के समाधान पर कार्य किया जायेगा. शिष्टमंडल में जिप सदस्य मनोज पासवान, निरंजन मिश्रा, पूर्व प्रखंड प्रमुख विभांशु कुमार निराला मुख्य रुप से शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें