देशप्रेम दिवस के रूप में मनी नेताजी की जयंती
फोटो संख्या : 17 फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित करते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेर उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में शुक्रवार को सुभाष चंद्र की 118 वीं जयंती देश प्रेम दिवस के रुप में मनायी गयी. उसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सच्चिदानंद सिंह ने […]
फोटो संख्या : 17 फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित करते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेर उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में शुक्रवार को सुभाष चंद्र की 118 वीं जयंती देश प्रेम दिवस के रुप में मनायी गयी. उसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सच्चिदानंद सिंह ने की. जबकि मंच संचालन कौशल किशोर पाठक व अभिषेक राज ने की. जिलाधिकारी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे. वे युवाओं े नायक के तौर पर अजेय साहस, अपूर्व त्याग और अद्भुत शौर्य के साथ दृढ़ संकल्पित होकर देश की आजादी में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील किया कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने का अथक प्रयास करे. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही भाषण, नाटक मंचन एवं राष्ट्र गीत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पेश किया गया. मॉडल उच्च विद्यालय के राजीव रंजन, अभिनंदन, गुलशन, अमन एवं अजय ने ” अंगेज शिक्षक के गालों पर तमाचा ” नामक एकाकी नाटक पेश किया. टाउन उच्च विद्यालय के रोशन, राजा, राकेश और सौरभ ने ” आजादी की ओर ” नामक नाटक का बेहतरीन मंचन किया. उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी के बासुकी कुमार, विपिन, अर्जुन ने ” जयहिंद ” नामक नाटक का मंचन किया. भाषण प्रतियोगिता में बैजनाथ राजकीय बालिका से काजल, शिवानी, सिफल प्रवीण, माधोपुर बालिका उच्च विद्यालय की तृप्ति सिंह, लक्ष्मी कुमारी, चंद्रशेखर सिंह बालिका उच्च विद्यालय की अलका मिश्रा, शिल्पी ने भाग लिया. मौके पर उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा मौजूद थे.