भाषण में प्रियनंदन व पेंटिंग में कोमल ने लहराया परचम
प्रतिनिधि , संग्रामपुरसरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित अनुमंडलीय स्तरीय भाषण, क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सेंट मेरी इंगलिश स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर संग्रामपुर के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन अपना परचम लहराया. बच्चों को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा. भाषण […]
प्रतिनिधि , संग्रामपुरसरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित अनुमंडलीय स्तरीय भाषण, क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सेंट मेरी इंगलिश स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर संग्रामपुर के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन अपना परचम लहराया. बच्चों को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा. भाषण प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर संग्रामपुर के प्रियनंदन कुमार अरुण ने अनुमंडल स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं सेंट मेरी इंगलिश स्कूल के आशीष कुमार तीसरा स्थान पर रहा. क्विज प्रतियोगिता में सेंट मेरी इंगलिश स्कूल के 9 वीं कक्षा के छात्र नितिन राज, सौरभ कुमार एवं आशीष कुमार की टीम ने पहना स्थान पाकर आयोजकों का मन जीत लिया. पेंटिंग प्रतियोगिता में सेंट मेरी स्कूल के कोमल यादव ने मेरा गांव मेरा देश विषय पर बेहतरी पेंटिंग का प्रदर्शन कर प्रखंड में पहला स्थान हासिल किया. संग्रामपुर प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने इस प्रदर्शन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतम आनंद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश प्रसाद, आचार्य रामोतार, प्राचार्य जींस के एलोसियस मुख्य रूप से मौजूद थे.