राम जानकी मंदिर में भागवत कथा शुरू

फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते कुलपति प्रतिनिधि , टेटियाबंबर प्रखंड के बनहरा पंचायत के मिलकी गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में प्रसन्न दास के पावन स्मृति में सात दिवसीय भागवत कथा प्रारंभ हुआ. महामाया जगत जननी जन जागरण ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 10:02 PM

फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते कुलपति प्रतिनिधि , टेटियाबंबर प्रखंड के बनहरा पंचायत के मिलकी गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में प्रसन्न दास के पावन स्मृति में सात दिवसीय भागवत कथा प्रारंभ हुआ. महामाया जगत जननी जन जागरण ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी व क्षेत्रीय विधायक नीता चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण के साथ ही पुस्तकालय व वाचनालय का भी उद्घाटन किया. डॉ मेवालाल चौधरी ने कहा कि आधुनिक जमाने में भी पुस्तकालय शिक्षा का बेहतर माध्यम है. इससे युवाओं को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में प्रतियोगी पुस्तक को रखा जायेगा. शिक्षक नेता रामपुकार सिंह ने कहा कि वर्ष 1948 में मुंगेर के सांसद चुने गये बनारसी बाबू के बड़े भाई सुंदर सिंह ने इस पुस्तकालय एवं वर्ष 1952 में वाचनालय की स्थापना की थी. जिसकी जानकारी लोगों को हाल के दिनों में हुई. जिसका उद्घाटन आज किया गया है. उद्घाटन सत्र के बाद चित्रकुट के शांतम मोक्षम गिरी जी महाराज ने भागवत प्रवचन के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें बतायी. मौके पर ठाकुर श्याममोहन सिंह, मुखिया अरुण सिंह, अमरदीप सिंह, राम निवास सिंह, शिवाजी सिंह, विभाष सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version