शव जलाकर लौट रहे चार वाहन सवार यात्रियों से लूट

प्रतिनिधि , टेटियाबंबर खड़गपुर-केंदुआ मुख्य पथ मुजफ्फरगंज नवटोलिया के समीप अगपहिया पुल के समीप सुलतानगंज से शव जला कर लौट रहे चार वाहन सवार यात्रियों से अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बीच सड़क पर बोल्डर रख वाहन को रोक दिया और पिस्तौल का भय दिखा कर मोबाइल व हजारों की लूटपाट की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 6:03 PM

प्रतिनिधि , टेटियाबंबर खड़गपुर-केंदुआ मुख्य पथ मुजफ्फरगंज नवटोलिया के समीप अगपहिया पुल के समीप सुलतानगंज से शव जला कर लौट रहे चार वाहन सवार यात्रियों से अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बीच सड़क पर बोल्डर रख वाहन को रोक दिया और पिस्तौल का भय दिखा कर मोबाइल व हजारों की लूटपाट की. लूट के शिकार केंदुआ निवासी शिक्षक उमाशंकर सिंह ने बताया कि दादी का अंतिम संस्कार कर सुलतानगंज घाट से लौट रहा था. मुजफ्फरगंज नवटोलिया के अगपहिया पुल के समीप सड़क पर बोल्डर रखा देख ड्राइवर ने वाहन को रोका. उतने में ही आठ-दस की संख्या में नकाबपोश अपराधी वाहन के समीप पहुंचे और वाहन पर बैठे सभी यात्रियों से लूटपाट करने लगे. शिक्षक के बहनोई गुरु से 5 हजार रुपये कैश व मोबाइल ले लिया. साथ ही चारों वाहनों पर बैठे यात्रियों से अपराधियों ने किसी से दो हजार तो किसी से एक हजार कर लगभग हजारों रुपये व मोबाइल की भी लूटपाट की. लूटपाट के संदर्भ में खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version