घोरघट में महिला वॉलीबॉल तो इटहरी में फुटबाल मैच का आयोजन

फोटो संख्या : 29फोटो कैप्सन : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि प्रतिनिधि , बरियारपुर गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार को विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. घोरघट में जहां महिला वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. वहीं इटहरी में फुटबॉल मैच आयोजित की गयी. घोरघट में श्रीश्री 108 महावीर नाट्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 7:02 PM

फोटो संख्या : 29फोटो कैप्सन : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि प्रतिनिधि , बरियारपुर गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार को विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. घोरघट में जहां महिला वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. वहीं इटहरी में फुटबॉल मैच आयोजित की गयी. घोरघट में श्रीश्री 108 महावीर नाट्य कला परिषद द्वार महिला वॉलीबॉल मैच आयोजित की गयी. राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों से सुसज्जित बांका ने लखीसराय को 25-11, 25-18 एवं 25-22 से लगातार तीनों सेट में हरा कर मैच जीत लिया. निर्णायक मंडली में चंदन कुमार, सतांष कुमार शामिल थे. खेल को सफल बनाने में बिहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव शिवशंकर झा, कोच प्रदीप कुमार मौजूद थे.इधर जमालपुर प्रखंड के इटहरी मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया. जिसमें बिहार फुटबॉल एसोसिएशन पटना बनाम लक्ष्मी स्पोटिंग क्लब इटहरी के बीच खेला गया, जो ड्रा रहा. मुख्य अतिथि लोजपा नेता हिमांशु कुमार ने मैदान जाकर दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया और गेंद में शॉट मार कर मैच का शुभारंभ किया. मैच प्रारंभ होते ही दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. खेल काफी रोमांचक रहा. खेल के 48 वें मिनट में पटना की ओर से पवन कुमार ने पहला गोल कर टीम को 1-0 गोल से बढ़त दिला दी. लेकिन खेल के 62 वें मिनट में ही इटहरी के शैलेश कुमार ने गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. खेल के अंत तक फिर कोई दूसरा गोल नहीं हुआ और मैच ड्रा रहा. खेल को सफल बनाने में मुखिया अशोक मंडल, ज्योति, आनंद, रघुवंश, सदानंद मंडल, आनंदी प्रसाद सिंह का योगदान सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version